बस स्टैंड में भी मोर रायपुर वोट रायपुर की गूंज
रायपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन आयोजित होने वाली बाईक रैली जिला नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में आज सुबह पंडरी बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड में उद्घोषणा कर आम लोगों से 23 अप्रेल को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया।
रायपुर जिला प्रशासन विमान तल, रेलवे स्टेशन के बाद आज बस स्टैंड पहुंची। बस,आटो व अन्य सवारी वाहनों में चालक परिचालकों के साथ स्वीप टीम ने मोर रायपुर वोट रायपुर के स्टीकर लगाएं। सभी परिचालकों से भी भी अपील की गई कि वाहन प्रारंभ होने पर सवारियों को मतदान के लिए संकल्प दिलाए। बस स्टैंड में मौजूद सभी चालक, परिचालक, क्रू मेंबर व आम लोगों को आज महासमुंद बस के चालक रामेश्वर साहू ने 23 अप्रेल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। रैली में सैकड़ों विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।