नक्सलियों ने ली विधायक मंडावी की हत्या की जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने विधायक भीमा मण्डावी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने इस प्रेस नोट के माध्यम से भीमा की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के कुंआकोंडा ब्लाक स्थित ग्राम श्यामगिरी के पास नक्सलियों ने आइईडी विष्फोट कर विधायक के वाहन को निशाना बनाया था। इस घटना में भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। इस घटना में सुरक्षा में तैनात चार जवान भी शहीद हो गए थे।नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव साई नाथ की ओर से जारी विज्ञप्ति में शहीद जवानों के चार हथियार जब्त करने का भी उल्लेख है। जारी प्रेस नोट में भीमा को कट्टर हिंदूवादी फांसीवाद बताते हुए इसे जनयुद्घ का हिस्सा कहा है। इसी आधार पर नक्सलियों ने उनकी हत्या की।