सिविल सर्जन समेत 21 डॉक्टरों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस
कोरबा। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन समेत 21 डॉक्टरों को नोटिस थमा दिया है. कलेक्टर की कार्रवाई के बाद जिले भर के शासकीय अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल किरण कौशल आकस्मिक निरीक्षण के लिए सुबह आज जिला अस्पताल पहुंची. जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने सिविल सर्जन समेत सभी डॉक्टरों को नदारद पाया. जबकि अस्पताल में सुबह 8 बजे से डॉक्टरों के राउंड का समय था. लिहाजा उन्होंने मरीजों के प्रति लापरवाही देखते हुए सीएस अरुण तिवारी समेत सभी अनुपस्थित सभी डॉक्टरों को नोटिस थमाकर उनसे जवाब मांगा है.