तकनीकी खराबियों की शिकायत मतदान केंद्रों में कम

तकनीकी खराबियों की शिकायत मतदान केंद्रों में कम

जगदलपुर। प्रथम चरण के चुनाव के अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र मेंं मतदान के दौरान एक अच्छी बात यह रही कि विधानसभा चुनाव की तुलना में ईवीएम अथवा वीवीपैट मशीन हैंग होने या अन्य तकनीकी खराबियों की शिकायत कम मिली। अधिकांश मतदान केंद्रों में वोटिंग तय समय के अनुसार ही शुरू हो सकी।

कुछ एक मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पोलिंग टीम को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मतदान शुरू करने में विलंब हुआ। इनमें दोरनापाल के बूथ क्रमांक 190 में ईवीएम में आई खराबी के कारण मतदान डेढ़ घंटे विलंब से 8.30 बजे शुरू हो सका। इसी तरह नारायणपुर के करलखा पंचायत के मतदान केंद्र में भी मशीन में आई गड़बड़ी के कारण मतदान 45 देरी से 7.45 बजे शुरू हो पाया।आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृहग्राम नागारास में ईवीएम मशीन के तकनीकी दिक्कतों के कारण मतदान आधे घंटे विलंब से सुबह 7.30 बजे शुरू हो पाया। मारागांव मतदान केंद्र में भी ईवीएम में तकनीकी कारणों से मतदान शुरू कराने में देरी हुई। बीजापुर जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 166 में तकनीकी परेशानी के चलते सवा घंटे बाद मतदान शुरू हो पाया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.