शिफ्ट किए गए मतदान केंद्रों में विलंब से पहुंचे मतदाता
पखांजूर। अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण नारायणपुर जिला के तीन मतदान केंद्र को कांकेर जिला में शिफ्ट किया गया। शिफ्ट किए गए पोलिंग बूथ में कोई भी मतदान करने नहीं आया है। नारायणपुर जिला के पांगुर पंचायत और कोंगे को कांकेर जिला के छोटेबेठिया क्षेत्र के अंतर्गत धरमपुर पंचायत में शिफ्ट किया गया और यहां मतदान कराया जा रहा है। यहां बूथ क्रमांक 1 में मतदाता संख्या 166 है, जिसमे पुरुष मतदाता 81 और महिला मतदाता की संख्या 85 है। वहीं बूथ क्रमांक 2 में कुल 257 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 151 और महिला की संख्या 146 है।