12 किमी पैदल चलकर वोट डालने पहुंच रहे ग्रामीण
सुकमा । बस्तर लोकसभा सीट के अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीण करीब 12 किमी पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे। यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित हैं।नक्सली विरोध के चलते सुरक्षा कारणों से गोण्डेरास, गोंदपल्ली व पेरमापारा गांव के मतदान केंद्र को कोंड़रे गांव में शिफ्ट किया गया हैं। मतदान केंद्र में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया हैं। नक्सलियों ने इस इलाके में ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें मतदान से दूर रहने के लिए कहा था। नक्सलियों ने इस इलाके की मुख्य सड़क पर जगह-जगह लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात लिखी हैं, बैनर-पोस्टर चस्पा किए हैं। उसके बाद भी ग्रामीण नक्सली नारों व विरोध को धता बताते हुए करीब 12 किमी पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे।