रायपुर(बीएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का संकल्प लिया है और महिलाओं का कल्याण उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए महतारी वंदन योजना का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं का जीवन बदला है।
हमारी सरकार के प्रयासों से अब तक देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।
अब हम देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
– पीएम… pic.twitter.com/sDJAQlfJNI
— BJP (@BJP4India) March 10, 2024
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह सौभाग्य है कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का लोकार्पण करने का अवसर मिला। योजना के तहत हमने 70 लाख से अधिक महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था और आज भाजपा सरकार ने इसे पूरा किया है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की शुरूआत की; उन्होंने 70 लाख महिलाओं के लिए 655 करोड रुपये की पहली किस्त जारी कीhttps://t.co/UJ6NRHli9t pic.twitter.com/rPicorDznR
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 10, 2024
उन्होंने बताया कि रविवार को योजना के तहत लाभार्थियों (विवाहित महिलाओं) के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी गई। उन्होंने कहा, मुझे इस कार्यक्रम के लिए आज आपके बीच होना चाहिए था, लेकिन कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण मैं उत्तर प्रदेश में हूं। मैं बाबा विश्वनाथ की भूमि काशी से बोल रहा हूं, जो आप पर भी अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने शनिवार रात भगवान विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की और देश के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, “जब माताएं और बहनें सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। इसलिए (केंद्र और राज्य में भाजपा की) डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता माताओं और बहनों का कल्याण है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज परिवारों को पक्के घर मिल रहे हैं और वह भी महिलाओं के नाम पर।” उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सस्ती दरों पर रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है, 50 फीसदी से ज्यादा जनधन खाते महिलाओं के नाम पर हैं, 65 प्रतिशत से अधिक मुद्रा ऋण महिलाओं ने लिए।
मोदी ने कहा, “पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाया है।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं। हमने अब संकल्प लिया है कि हम देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।”
हमारी सरकार के बीते 10 वर्ष महिलाओं के मान-सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा को समर्पित रहे हैं। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।https://t.co/6B1eZFi6fj
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2024
