कलेक्टर ने मतदान दल के प्रशिक्षण केन्द्र चांपा का निरीक्षण किया
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज चांपा के लायंस स्कूल में मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्र्रिशक्षणार्थियों से कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य मतदान प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर गंभीर रहें। ईव्हीएम मशीन का हेंण्ड्स आन प्रशिक्षण जरूर करें, जिससे मतदान दिवस के दिन पूरे आत्म विश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाएं अवश्य मिले। इसके लिए मतदान केन्द्रों में वालिटियर्स उपलब्ध रहेंगे। सभी मदाताओं के लिए पेयजल और छांव की भी व्यवस्था की जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपादित करना है। इसके लिए जरूरी है कि मतदान दल के सभी सदस्य प्रशिक्षण के प्रति गंभीर रहें। निरीक्षण के दौरान चांपा तहसीलदार डॉ. शर्मा सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।