मधुशाला पहुंचने से पहले ही पलट गई वाहन
खरसिया। बुधवार सुबह शराब लेकर बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही माजदा गाड़ी ग्राम बोतल्दा के पास सड़क से नीचे उतर गई। जिससे कई शराब की पेटियां फूट गई। बाद में माजदा से शराब की पेटियों को ट्रैक्टर के माध्यम से दूसरी जगह ले जाया गया। शराब से भरी गाड़ी के इस तरह दुर्घटनाग्रस्त से वहां भीड़ लग गई और कुछ लोग शराब पाने में सफल हो गए।तड़के बिलासपुर से आ रही 407 माजदा- सीजी04,एलएलडब्ल्यू 2271 शराब से भरी गाड़ी रायगढ़ जा रही थी। उसी बीच खरसिया ब्लॉक के ग्राम-बोतल्दा हनुमान मंदिर के पास रोड से उतर गई। जिसके कारण कई शराब की पेटी टूट-फूट गई। उजाला होने के बाद खरसिया पुलिस थाना, 112 एवं ग्रामीणों की मदद से गाड़ी की शराब को दूसरे गाड़ी में लोड करके सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया गया।