एंबुलेंस पलटी, 3 जख्मी
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के चट्टीगिरोला में आज सुबह एक शासकीय एंबुलेंस पलट गई। थानेदार प्रदीप मिंज के अनुसार वाहन में सवार तीन जख्मी हुए हैं जिन्हें तत्काल सरायपाली अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अभी घायलों के नाम पते मालूम नहीं है।