नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नेताओं की बढ़ी सुरक्षा
राजनांदगांव। दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हुए नक्सल हमले के बाद राजनांदगांव जिले में भी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। खासतौर पर नक्सल प्रभावित विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के जान-माल को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रखने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। बताया जाता है कि दंतेवाड़ा की घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को एक सर्कुलर जारी कर सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है।इसी कड़ी में आज कलेक्टर जेपी मौर्य और एसपी कमलोचन कश्यप ने एक राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी दलों के प्रत्याशियों और विधायकों समेत अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अहम चर्चा हुई।
