सिगरेट न देने पर युवक को चाकू मारा
रायपुर। शहर के टिकरापारा में बीती रात सिगरेट न देने पर एक युवक को चाकू घोंप दिया। उसके सीने, कंधा और पीठ पर चाकू मार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस हत्या का प्रयास मामला दर्ज कर पूछताछ में लगी है। आरोपी फरार है।
पुलिस के मुताबिक बकरा मार्केट संजय नगर निवासी यशवंत शुक्ला बीती देर रात कहीं से मजदूरी कर पैदल अपने घर वापस जा रहा था। एसी शो रूम संजय नगर के पास उसे इमरान नाम का एक युवक मिला, जो उससे सिगरेट की मांग करने लगा। सिगरेट न होने की बात कहने पर आरोपी युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और मजदूरी कर लौट रहे युवक के सीने पर घोंप दिया। इसके बाद उसने उसकी जान लेने की नीयत से कंधा और पीठ पर भी चाकू मार दिया।
लहूलुहान युवक ने किसी भी तरह टिकरापारा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस में की। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में लगी है। पुलिस का कहना है कि घायल युवक के बताए मुताबिक आरोपी संजय नगर का ही हो सकता है।
