जमापूंजी वापस नहीं एजेंट, कंपनी संचालकों के खिलाफ जुर्म

जमापूंजी वापस नहीं एजेंट, कंपनी संचालकों के खिलाफ जुर्म

रायपुर। पठारीडीह उरला की एक सब्जी कारोबारी महिला ने रकम दोगुनी करने के झांसे में आकर अपना करीब 4 लाख रुपये जीएन डेयरी एवं जीएन गोल्ड कंपनी में जमा की थी, पर अवधि पूरी होने के बाद उसे उसकी जमापूंजी नहीं मिली। उसने इसकी शिकायत पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कंपनी के एजेंट व कंपनी से जुड़े आधा दर्जन संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, पूछताछ जारी है।

पुलिस के मुताबिक सब्जी कारोबारी महिला गोदावरी निषाद(45)की मुलाकात करीब 9 साल पहले कंपनी के एजेंट शैलेंद्र चंद्र गोस्वामी मरौद(कुरुद)से हुई थी। वह महिला को रकम दोगुनी कराने की बात कहकर यहां एमजी रोड स्थित ऋषभ काम्पलेक्स में संचालित जीएन डेयरी एवं जीएन गोल्ड कंपनी पहुंचा। वहां एजेंट व कंपनी संचालकों के झांसे में आकर महिला ने अपना 3 लाख 92 हजार 880 रुपये जमा कर दिया। उस समय उससे कहा गया था कि उसे अवधि पूरी होने पर यह रकम दोगुनी होकर मिलेगी।

महिला ने पुलिस को बताया कि रकम दोगुना होने की अवधि पूरी होने के बाद जब वह ऋषभ काम्पलेक्स पहुंचीं, तो वहां उसे कुछ नहीं मिला। कंपनी का दफ्तर सील था। एजेंट व कंपनी वालों का भी कहीं कुछ पता नहीं चला। ऐसे में परेशान होकर वह थाने पहुंची है। दूसरी ओर पुलिस ने एजेंट व कंपनी संचालक सतनाम सिंह रंधावा, सुखजीत कौर, सोली थामस वर्गीस, बलवीर सिंह व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

00 सब्जी कारोबारी ने की थी कंपनी में 4 लाख जमा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.