कौशिक का सरकार पर बड़ा आरोप

कौशिक का सरकार पर बड़ा आरोप

रायपुर। नक्सल हमले में मारे गए विधायक भीमा मंडावी की अंतिम विदाई से पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह घटना नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का नतीजा है। जबसे कॉंग्रेस की सरकार आई है नक्सली शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस प्रकार से घटनाएं हो रही है, सरकार विधायकों की सुरक्षा हटा रही है, इससे यह साबित होता है कि भाजपा को टारगेट किया जा रहा है। राजनीति को राजनीति की तरह करें, लेकिन किसी की जान के साथ अगर खिलवाड़ हो, तो यह बेहद दुखद हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस प्रदेश को किस दिशा में ले जा रही है। शहरी नेटवर्क बढऩा चिंता का विषय है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.