पीआर रामचंद्र मेनन होंगे हाइकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
बिलासपुर। केरल हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 13वें चीफ जस्टिस होंगे. उनका नाम राष्ट्रपति के समक्ष रिकमंडेशन के लिए भेजा गया है। कॉलेजियम की अनुंशसा के अनुसार सीजेआई रंजन गोगोई ने उनका तबादला आदेश जारी किया है. लोकपाल सदस्य बनने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे अजय कुमार त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं।