अधिकारी हर माह वनांचल क्षेत्र का करें भ्रमण
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर माह वनांचल क्षेत्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं उप यंत्रियों को निर्देशित किया कि मांग के अनुरूप ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही करें। गर्मी के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये गये। उन्होने खाद्य अधिकारी से कहा कि उचित मूल्य की दुकान निर्माण हेतु स्थल का चयन कर लें।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वनांचल क्षेत्र में इस माह के अंत तक स्वास्थ्य शिविर लगायें तथा जिला अस्पताल में मेगा कैम्प हेतु कार्य योजना बना लें। उन्होने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली से कहा कि मुख्य सड़क डिवाइडर में लगे पौधो को जीवित रखना सुनिश्चित करें। पौधों में सिंचाई अवश्य करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से कहा कि मुंगेली शहर डिजाइन में लिखवाकर जहां से सड़क डिवाइडर शुरू होता है वहां लिखवायें। उन्होने श्रम पदाधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि 30 अप्रैल को विद्यार्थियों के पालकों और शिक्षकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट में सुधार लाने प्रयास किये जायेंगे।
कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन कार्य में लगे समस्त सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पेयजल, छाया, विद्युत, रेम्प, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधायें देख लें। उप संचालक कृषि ने बताया कि रबी फसल हेतु गोदामों में बीज भण्डारण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।