पैसा डबल करने के नाम पर ठगी,आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। पैसा दुगुना करने का लालच देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनो आरोपी रामानुजगंज में चिंटफंड कंपनी के माध्यम से गांव वालों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके है। पुलिस ने इन्हें राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 हजार नगद और 25 लाख रुपए के बांड पेपर पुलिस ने जब्त किए है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि दो भाई राजबीर कोटिया और राकेश कोटिया के अलावा तीसरा दुर्गेश कुमार ने साल 2011 में एक्सीलेंट ग्रीन फारेस्ट इंडिया लि. कंपनी की शुरुआत कर लोगों को ठगना शुरु किया।
आरोपी लोगों को 5 साल में पैसा डबल करने का लालच देते थे। पांच साल तक लोगों का पैसा ऐंठने के बाद अपनी ब्रांच में ताला लगाकर फरार हो गए। ठगे जाने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति नीलाम कर लोगों का पैसा वापस करने की बात कही।