कार की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत
रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी मां को चोट आई है। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। जीआरपी पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
ग्राम कौआझर तुमगांव निवासी शिवकुमारी धु्रव अपनी एक साल की बच्ची सोनी धु्रव के साथ रायपुर स्टेशन आईं थीं। वह अपने पति तेजराम धु्रव से मिलने नागपुर जाने वाली थी। इससे वह अपनी बच्ची के साथ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मंदिर के पास बैठकर खाना खा रही थी तभी वहीं पास में खड़ी टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 डीटी 9099 के चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ाया तो मासूम बच्ची गाड़ी की चपेट में आ गई। महिला शिवकुमारी को भी चोट लगी। घटना के बाद वाहन चालक ने तत्काल मां-बेटी को घायल अवस्था में अपनी गाड़ी में बिठाकर आंबेडकर अस्पताल लाया और वहां दोनों को छोड़कर भाग निकला। अस्पताल के डॉक्टरों ने चेक किए तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। मामले में जीआरपी पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है। बताया जाता है कि कार चालक नशे के हालत में था।