15 को फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे मोदी
कोरबा। बालोद की सभा के बाद मोदी एक बार छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा लेने के लिए 15 अप्रैल को आएंगे।पीएम के साथ मंच पर कोरबा, बिलासपुर,रायगढ़ व जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय कार्यालय से प्रदेश भाजपा कार्यालय को सूचना भेज दी गई है, जिसमें चुनावी सभा में भीड़ जुटाने आवश्यक तैयारी शुरू करने कहा गया है।
सभा के दौरान कोरबा के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ व जांजगीर लोकसभा सीट से भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। पीएम के दौरे के मद्देनजऱ रविवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व संगठन प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक में पीएम की सभा का समय एक बजे तय किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मोदी मतदाताओं की पहली पसंद हैं। इस बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनेगी।