ईव्हीएम व वीवीपैट कमीशनिंग हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आज शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदान हेतु मशीनों को तैयार करने के लिए बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीन की कमीशनिंग हेतु मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया के तीनों विधानसभा के अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने ने अधिकारियों से कहा कि कमीशनिंग के संबंध में सूक्ष्म और बारिकी से जानकारी प्राप्त कर लें। कमीशनिंग कार्य पारदर्शी हो। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सहायक प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. आईपी यादव ने बताया कि कमीशनिंग हेतु मशीनों की तैयारी की जानी है। अत: अभ्यर्थियों की संख्या तय हो जाने के बाद एवं मतपत्र छप जाने के बाद कमीशनिंग का कार्य किया जायेगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मोहन उपाध्याय ने बताया कि कमीशनिंग कार्य करते समय अभ्यर्थी एवं उनके एजेंट भी उपस्थित रहेंगे। उनकी उपस्थिति में कमीशनिंग का कार्य किया जायेगा। बैलेट यूनिट महत्वपूर्ण पार्ट है। मतपत्र में रिटर्निंग आफिसर का हस्ताक्षर एवं मुद्रा होना चाहिए। पेपर रोल लगाये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर्स श्री लहरे, श्री अनिल सहारिया एवं श्री एचएस राज द्वारा एड्रेस टेग लगाये जाने, मोमबत्ती जलाकर सीलिंग कार्य एवं कमीशनिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नशीने ने अधिकारियों को अनिवार्य मतदान हेतु शपथ दिलायी। इस मौके पर एसडीएम मुंगेली एवं कमीशनिंग प्रभारी श्री अमित गुप्ता, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री पीसी दिव्य, श्री व्हीपी सिंह, श्री टीआर चतुर्गोष्ठी सहित 26 लोरमी एवं 27 मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के कमीशनिंग अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं सहायक अधिकारी उपस्थित थे।