आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने ईव्हीएम, वीवीपैट मशीन को जाना

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने ईव्हीएम, वीवीपैट मशीन को जाना

मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुशलतापूर्वक ईव्हीएम मशीन को जाना तथा बटन दबाकर मतदान करना सीखा। मास्टर ट्रेनर्स श्री अशोक कश्यप और श्री उमर कुरैशी द्वारा बीयू एवं सीयू के बारे में भी जानकारी दी गई। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने एवं लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने शपथ दिलाई। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. नायक, परियोजना अधिकारी श्रीमती पूनम कुर्रे सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.