सोशल मीडिया में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार पर 6 को नोटिस
रायपुर। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से प्रमाणन कराए बगैर सोशल मीडिया और बल्क एसएमएस से प्रचार के मामले में रायपुर लोकसभा क्रमांक-8 के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. द्वारा 6 नोटिस जारी कर 48 घण्टें के भीतर जबाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नही करने पर इसका संपूर्ण व्यय प्रत्याशी अथवा संबंधित राजनैतिक दल के व्यय में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रमोद दुबे को बिना प्रमाणीकरण के बल्क एसएमएस और फेसबुक पर राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा को भी बिना प्रमाणन के फेसबुक पर राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के फेसबुक एकाउंट में भी बिना पूर्व प्रमाणन के राजनैतिक प्रचार करते हुए पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह समाचार पत्रों में पेड न्यूज के मामलों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सुनील सोनी और इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रमोद दुबे को नोटिस जारी करते हुए 48 घंटो के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।
