पूर्व मंत्री की सभा में पहुंचे स्कूली बच्चे,जांच होगी
गरियाबंद। चुनाव प्रचार के दौरान जब लोगों की भीड़ कम होने पर स्कूली बच्चों को सभा में बैठने बुलाया गया. जैसे ही खबर फैली अधिकारियों से लेकर निर्वाचन आयोग तक बात पहुंच गई है अब एसडीएम ने कहा है कि मामले की पूरी जानकारी लेकर जांच की जायेगी।
लोकसभा में बतौर स्टार प्रचारक आज अजय चंद्राकर झाखरपारा में 10.55 बजे सभा लेने पहुंचे थे. आज वहां साप्ताहिक बाजार था. बाजार के नजदीक ही सभा का आयोजन था. लेकिन सभा में उम्मीद से बहुत कम भीड़ पहुंची. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों को सभा में बैठने बुला लिया.
इसके वाद अजय चंद्राकर की दूसरी सभा बिन्द्रानवागढ़ के देवभोग विकास खण्ड में रखी गई इस इलाके को भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां भी लोगों की भीड़ नहीं दिखी. सभा के बाद जब इस मामले पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो वे समय का अभाव बताते हुए बिना जवाब दिए निकल गए. वहीं मंडल महामंत्री ने कहा कि प्रत्येक मंडल मुख्यालय में ऐसा आयोजन आज ही होना है इसलिए संख्या थोड़ी कम हुई. दूसरी ओर स्कूली बच्चों को राजनीतिक सभा में बुलाए जाने की शिकायत एसडीएम तक पहुँच गई है. देवभोग एसडीएम ने जांच की बात कही है.