प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
मुंगेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र 05 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम.के. पाण्डूरंग एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की उपस्थिति में एनआईसी मुंगेली में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
जिले के मुंगेली विधानसभा, लोरमी विधानसभा एवं बिल्हा विधानसभा (आंशिक) सहित कुल 662 मतदान दलों का गठन किया गया है। जिसमें 656 सामान्य मतदान केंद्र, 4 संगवारी मतदान केंद्र एवं 2 दिव्यांग मतदान केंद्र शामिल है। इसी प्रकार 789 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 789 कुल 3156 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने उपस्थित थे।
