सामान्य प्रेक्षक ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

सामान्य प्रेक्षक ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

मुंगेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र 05 सामान्य के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम.के. पाण्डूरंग ने कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि पेड न्यूज पर पैनी नजर रहेगी। एम.सी.एम.सी., उड़नदस्ता, व्यय अनुवीक्षण दल, वीडियो निगरानी दल पेड न्यूज पर नजर रखेंगे। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले की सामान्य जानकारी दी। उन्होने बताया कि 5 लाख 26 हजार 246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें विधानसभा क्षेत्र लोरमी 26 के 2 लाख 1 हजार 590, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र 27 के 2 लाख 31 हजार 267 एवं विधानसभा क्षेत्र बिल्हा आंशिक (मतदान केंद्र 118) के 93 हजार 389 मतदाता शामिल है। इसी तरह लोरमी विधानसभा में 1 लाख 2 हजार 890 पुरूष एवं 98 हजार 698 महिला मतदाता, मुंगेली विधानसभा में 1 लाख 18 हजार 429 पुरूष एवं 1 लाख 12 हजार 840 महिला मतदाता एवं बिल्हा विधानसभा 118 मतदान केंद्र में 47 हजार 731 पुरूष एवं 45 हजार 650 महिला मतदाता शामिल है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री आरके तम्बोली, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोशल, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, उड़नदस्ता, डाकमतपत्र के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.