नेताम ने बघेल को दी चुनौती,मोदी ने कभी नहीं कहा खाते में आएंगे 15लाख
रायपुर। भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूूपेश बघेल के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा या मोदी सरकार की ओर से हर एक खाते में 15-15 लाख देने की घोषणा कहीं किसी मंच से नहीं की गई है। यह सब सिर्फ कपोल-कल्पित बातें हंै। यदि ऐसा कहने का सबूत बघेल देते हैं तो वे एक करोड़ रूपए देंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के पास इस तरह का कोई सबूत या वीडियो हो तो 24 घंटे में जमा करें। वे इस घोषणा को प्रुफ करें। इसके बाद वे जैसा चाहते हैं हम वैसा करने तैयार हैं। अगर प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस तरह की कोई घोषणा हो तो वे भाजपा की ओर से उन्हें एक करोड़ का इनाम देंगे। श्री नेताम ने यहां एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के खिलाफ स्तरहीन टिप्पणी किए हैं, जो निंदनीय है। भाजपा उनके टिप्पणी की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल का आरोप है कि भाजपा और केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। उनका यह आरोप गलत है।
00 साबित कर दिया तो देंगे एक करोड़