पुनीत के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर
रायपुर। पुलिस ने डीकेएस में 50 करोड़ के घोटाला मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। विदेश भागने की आशंका को देखते हुए डॉ. गुप्ता के खिलाफ यह सर्कुलर जारी किया गया है। पुलिस की टीम दोपहर डीकेएस अस्पताल पहुंची और वहां लॉकर को खोला, लेकिन वहां मामले से जुड़ा कोई कागजात नहीं मिल पाया।
डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के दामाद डॉ. गुप्ता के कार्यकाल में अस्पताल में प्लेसमेंट भर्ती, दवा-उपकरण खरीदी व निर्माण आदि कार्यों में 50 करोड़ की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सहारे ने इसकी रिपोर्ट गोल बाजार पुलिस में दर्ज कराई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम वहां समय-समय पर पहुंचकर जांच में लगी है। जांच के दौरान वहां उनके केबिन के पीछे एक रेस्ट रूम और गुप्त लॉकर का भी पता चला, जिसकी आज जांच चलती रही।
पुलिस टीम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. सहारे व गवाहों के सामने वहां सील कर रखे गए रेस्ट रुम और लॉकर की जांच की। संबंधित कंपनी का तकनीशियन बुलाकर लॉकर को खुलवाया, लेकिन वहां कोई ठोस कागजात नहीं मिला। जिस समय से यह लॉकर लगाया गया है, उस समय से उसका उपयोग ही नहीं किया गया है। लॉकर का डिकोड कंपनी का ही है। ऐसे में पुलिस पुनीत गुप्ता से जुड़े दूसरे दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि उनकी टीम पूर्व मुख्यमंत्री का दामाद के खिलाफ दर्ज मामले की लगातार जांच-पड़ताल कर रही है और ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी है। लुकआउट जारी होने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। पुलिस की जांच अंतिम चरण में है। जांच आदि के बाद उसका चालान जल्द ही कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। उ