मतदान के लिए प्रेरित करता 100 फीट ऊंचाई पर उड़ता गुब्बारा
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता और मतदाता साक्षरता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वीप प्रभारी एवं चांपा एसडीएम श्री राहुल देव ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं हर वर्ग के लोगों को मतदान में सहभागी बनानेे के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय जांजगीर के हृदय स्थल कचहरी चैक में मतदाता जागरूकता बैलून के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह 100 फीट की उंचाई पर उड़ता हुआ पीले कलर का यह बैलून लोगों को सहज आकर्षित करता है। इस बैलून में मतदाता जागरूकता का संदेश लिखा हुआ है।