पोषण अभियान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के कुशल मार्गदर्शन में लोकतंत्र की मजबूती के लिए पोषण अभियान एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कल 6 अपै्रल को शाम 4.30 बजे से सिटी क्लब जांजगीर (मुख्य डाकघर के बगल) से ज्योति कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कलश यात्रा शासकीय बहुउदे्शीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर तक जाएगी। कलश यात्रा का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।