मोदी का छत्तीसगढ दौरा, भूपेश ने दागे 20 सवाल

मोदी का छत्तीसगढ दौरा, भूपेश ने दागे 20 सवाल

रायपुर। पीएम मोदी के शनिवार को प्रस्तावित बालोद दौरे के ठीक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से बीस सवाल पूछे हैं, और उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी जब आएँगे तो इन सवालों के जवाब देंगे।

दरअसल मोदी के नेतृत्व वाले भाजपा गठबंधन सरकार से पूछे गए बीस सवाल में अधिकांश उन वादों पर ही हैं जो कि चुनाव के दौरान या कि नोटबंदी जैसी कार्यवाही या जीएसटी जैसी प्रावधान लागू किए जाते समय कहे गए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर किसान मज़दूर वर्ग तक के मुद्दे बतौर सवाल इस खुले खत में दर्ज हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सवाल पूछना संवैधानिक अधिकार है, और देश की नीतियों और व्यवस्थाओं से सवाल ही सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनका जवाब ही नही मिल रहा, सवाल पूछना जुर्म हो गया है शायद, सवाल पूछे कोई यह पसंद नही साहेब को, इसलिए तो परंपरा टूट गई और ऐसा पहली बार हुआ कि किसी प्रधानमंत्री का कार्यकाल खत्म होने वाला है और एक पत्रकार वार्ता तक नही ली गई,इसलिए यह खुला पत्र उन्हे भेजा गया है।

वे सवाल, जो मोदी से भूपेश ने पूछे हैं

1 – आपके कार्यकाल में विदेशों से कितना कालाधन वापस आया.

2 – नोटबंदी से जो बेरोजगारी पैदा हुई, कारोबार ठप हुआ और सैंकड़ों लोगों की जाने गयी, उसका जिम्मेदार कौन है

3 – आपने खाने वाले कितने लोगों को जेल भेजा.

4 – अनिल अंबानी को 30 करोड़ का लाभ पहुंचाने पर आपको कितना फायदा हुआ.

5 – पिछले 5 सालों में आपने कुल कितने लोगों को नौकरी दी और कितने को रोजगार पैदा किया है.

6 – किसानों की आय कब और कैसे दोगुनी होगी.

7 – फसल बीमा योजना किसानों के फायदे के लिए थी या बीमा कंपनी के फायदे के लिए.

8 – आदिवासियों की खिलाफ क्यों हैं, क्या आप जंगलों को अपने कारोबारी मित्रों के लिए खाली करवाना चाहते हैं

9 – आप इतना झूठ क्यों बोल लेते हैं , बहुत हुआ नारी पर वार का क्या हुआ.

10 – तो आप देश के संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने पर क्यों तुले हैं.

11 – 5 सालों में गंगा कितनी साफ हुई है मोदी जी, 5 सालों में एक बार भी बैठक क्यों नहीं ली.

12 – उज्जवला गैस वाले तो सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे, दूसरे लोग भी सिलेंडर क्यों नहीं भरवा पा रहे हैं.

13 – आपने जीएसटी को इतना जटील बनाकर लोगों को इतनी मुसीबत में क्यो डाला.

15 – तो देश में कितनी स्मार्ट सिटी बन पायी.

16 – आपके कार्यकाल में नक्सली समस्या कितनी खत्म हुई.

17 – कितने प्रतिशत गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिल गया.

18 – आपके राज्य में तेल और गैस इतनी महंगी कैसे हो गयी.

19 – आप बच्चों की शिक्षा पर कटौती क्यों करते हैं.

20 – झीरम हमले की जांच रिपोर्ट एनआईए क्यों नहीं सौंप रही है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.