#NoConfidenceMotion : ‘लोगों को गुमराह करने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव’, देश को PM Modi पर भरोसा: गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने के लिए लाया गया है। अमित शाह ने कहा कि एनडीए को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाया गया, भाजपा लगातार दो बार चुनी गई। नरेंद्र मोदी भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष के असली चरित्र को दिखाएगा।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता। पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं। वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं। अमित शाह ने कहा कि वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया। उन्होंने कहा कि यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है। अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (यूपीए) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं… लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस सदन में एक सदस्य ऐसा भी है जो 13 बार राजनीति में उतर चुका है। यह सदस्य सभी 13 बार असफल रहा। मैंने एक लॉन्चिंग देखी है जब वह बुन्देलखण्ड की कलावती नाम की एक गरीब महिला से मिलने गये थे। लेकिन आपने उसके लिए क्या किया? मोदी सरकार द्वारा उन्हें घर, राशन, बिजली मुहैया करायी गयी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.