आरडीए कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ
रायपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली। प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक हो कर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।