नए वोटरों ने वोट देने जागरूक किया मतदाताओं को
रायपुर। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान के लिए अलग-अलग स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में पॉलीटेक्निक कालेज रायपुर की छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इनमें से कई मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
देश के वोट के महात्यौहार के लिए शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक बैरन बाजार रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने मोर रायपुर, मोर वोट के नारे के साथ मतदान का संकल्प लिया। कालेज के प्राध्यापकों ने उन्हें लोकतंत्र में अपने वोट का महत्व बताया और दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने कहा। पॉलीटेक्निक कालेज के कैंपस में एक रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली।