#ModiRajkot: NDIA गठबंधन पर PM Modi का तंज, भ्रष्टाचारियों-परिवारवादियों ने अपनी जमात का नाम बदल लिया, चेहरे, पाप, आदतें सब वही हैं

नई दिल्ली। (BNS-डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज गुजरात के राजकोट में भी उन्होंने अपने संबोधन के दौरान इंडिया पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जब देश आगे बढ़ रहा है, तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है…वे इस बात से परेशान हैं कि लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं, इसलिए इन भ्रष्टाचारियों और वंशवादियों ने अपने समूह का नाम बदल दिया है। चेहरे, पाप, आदतें सब वही हैं, लेकिन समूह का नाम बदल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, राजकोट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

मोदी ने कहा कि आज राजकोट के साथ-साथ पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं जिन्हें प्राकृतिक आपदाओं के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों का जीवन जल्द से जल्द सामान्य हो इसके लिए भूपेंद्र सरकार काम कर रही है, इसमें केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है। मोदी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने कहा था कि गुजरात तो मिनी जापान बन रहा है तब बहुत लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था लेकिन आज वे शब्द आपने सच कर के दिखा दिया। यहां के किसानों के लिए अब फल-सब्ज़ियों को विदेश भेजना आसान हो जाएगा। राजकोट को सिर्फ एक हवाईअड्डा नहीं बल्कि नई ऊर्जा-नई उड़ान देने वाला एक पावरहाउस मिला है।

राजकोट में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारी सरकार है जिसने कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद महंगाई को काबू में कर के रखा है। आज हमारे पड़ोस के देशों में 25-30% दर से महंगाई बढ़ रही है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है…हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि मध्यम वर्ग की जेब में ज्यादा से ज्यादा बचत हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों से कैसे आपके पैसे बच रहे हैं, इसका एक उदाहरण आपका मोबाइल फोन भी है। आज अमीर हो या गरीब, अधिकांश लोगों के पास मोबाइल फोन जरूर होता है। आज हर भारतीय हर महीने औसतन करीब 20 GB डेटा इस्तेमाल करता है। मोदी ने कहा कि पहले देश के लोगों को बिजली पानी का बिल भरने के लिए, अस्पताल में इलाज के लिए लाइन में लगना पड़ता था। बीमा और पेंशन के लिए भी भरपूर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने के लिए भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। हमनें डिजिटल इंडिया से इन सभी समस्याओं का समाधान किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.