85 स्कूली बच्चे बिना लायसेंस वाहन चलाते पकड़ाए
भिलाई नगर। 85 स्कूली बच्चे बिना लायसेंस वाहन चलाते मिले। यातायात पुलिस ने उनके वाहनों का चालान बनाया है। नाबालिग छात्र/छात्राओं द्वारा बिना लायसेंस एवं बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने पर रोक लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा डीपीएस स्कूल रिसाली, डीएव्ही हुडको एवं शंकराचार्य सेक्टर 10 में बुधवार शाम और आज सुबह अचानक से कर्मचारी लगाकर कम समय में अधिक से अधिक कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट एवं लायसेंस के कुल 85 छात्र-छात्राओं के वाहनों को रोककर उनके वाहनों का चालान बनाया गया। इनके पालक के नाम से इनके निवास स्थान पर पृथक से नोटिस भेजा जा रहा है। पालक फाईन जमा करने यातायात टावर में आने के बाद उन्हें यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि इनके बच्चे वाहन चलाते समय हेलमेट धारण कर वाहन चलायें। फाईन जमा नहीं करने पर इनके प्रकरण न्यायालय में पेश किये जाएंगे।