गोबर की कलाकृति बनाना सीख रहे प्रशिक्षु
रायपुर। राम मंदिर में इन दिनों आयोजित 3 दिवसीय कला प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षु गोबर की कलाकृति बनाना सीख रहे हैं। प्रथम चरण में प्रशिक्षु को गोबर से विभिन्न प्रकार के आकार बनाना सिखाया गया। स्थानीय कलाकार राजेन्द्र सुनगुरिया ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को गोबर की कलाकृति बनाना सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण में उनके अलावा डायमंड साहू की सहभागिता है। प्रारंभिक चरण में गुरुवार को प्रशिक्षुओं को गोबर से विविध प्रकार के आकार बनाना सिखाया गया। गोबर से बनी कलाकृति को सबसे पहले सुखाया जाएगा फिर लेप करने के बाद उसे पेंट किया जाएगा। नि:शुल्क गोबर कलाकृति कार्यशाला में लगभग 16 प्रशिक्षु शामिल हैं।