एनएमडीसी डिजिटल परिवर्तन की राह पर
रायपुर। वित्त वर्ष 2018-19 में रिकार्ड निष्पादन करने के बाद एनएमडीसी अब डिजिटल परिवर्तन की राह में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए उसने कल्पतरु नामक परियोजना के माध्यम से ईआरपी समाधान के लिए सैप को अपनाया है। इस परियोजना के माध्यम से एनएमडीसी का लक्ष्य संगठन के सभी व्यावसायिक कार्यकलापों के लिए पूर्ण रूप से एकीकृत समाधान प्राप्त करना है।
परियोजना को प्रारंभ करने की बैठक एनएमडीसी मुख्यालय में एन बैजेन्द्र कुमार, आईएएस, सीएमडी, एनएमडीसी, डॉ. टी.आर.के. राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री पी.के. सतपथी, निदेशक (उत्पादन), संदपी तुला, निदेशक (कार्मिक), अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त) तथा वी.वी.एस. श्रीनिवास, मुख्य सतर्कता अधिकारी की सम्माननीय उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें डेलायट, चिप्स, एक्सेंचर तथा सैप का नेतृत्व करने वाली टीम भी शामिल हुई।