बस से वृद्धा गिरी, मौत
कोरबा। आज सुबह बस में सवार वृद्ध महिला का पैर फिसलने से नीचे गिर गई और उसी बस की चपेट में मौके पर ही मौत हो गई। बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी निवासी जानकीबाई (65 वर्ष) गुरुवार की सुबह बस क्रमांक सीजी 12 & 0107 में रामपुर से भैसमा आ रही थी। बस ग्रामीण बैंक भैंसमा के पास रुक रही थी। तभी जानकी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। बस की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के होते ही मौके पर लोगों की अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।