न्यूज़ डेस्क(दिल्ली)। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में विपक्षी दलों का मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में हंगामा जारी है। इस बीच आप सांसद संजय सिंह पर राज्यसभा स्पीकर ने बड़ा एक्शन लिया है। उनको पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है।
इस बीच मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने AAP सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। यानी कि अब आप सांसद राज्यसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman suspends AAP MP Sanjay Singh for the remaining duration of the Monsoon session during the Opposition's protest in the House over the Manipur issue pic.twitter.com/YpNYIhhMck
— ANI (@ANI) July 24, 2023
हुआ यूं कि राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान आप सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कु्र्सी के सामने आकार जोर-जोर से चिल्लाने लगे, सांसद को सभापति लगातार अपनी जगह पर जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन जब संजय सिंह अपनी सीट पर नहीं गए। फिर सदन में नेता पीयूष गोयल सभापति से संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
जिसके बाद संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव को सभापति ने मंजूरी दे दी और संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।