अधिग्रहित वाहनों का किराया भुगतान चेक के माध्यम से
जांजगीर-चांपा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने आज यहां बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिग्रहित वाहनों का किराया भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में सभी प्रकार के आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। उन्होंने वाहन मालिकों को चेक निर्वाचन कार्यालय के लेखा शाखा से कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक प्राप्त करने के लिए कहा है। चेक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मोबाइल नंबर-94252-30507 से संपर्क करने की भी बात कही है।