कक्षा 12वीं की इतिहास विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा की कक्षा 12वीं की इतिहास विषय की परीक्षा आज सुचारू रूप से संपन्न हो गया। इस परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 1 हजार 277 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की इतिहास विषय में विकासखण्ड अकलतरा में 123, बलौदा में 99, बम्हनीडीह में 58, नवागढ़ में 272, पामगढ़ में 123, सक्ती में 152, मालखरौदा में 148, डभरा में 176 और जैजैपुर में 126 विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षाओं के लिए 1 हजार 350 परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया था। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल के प्रकरण नहीं पाया गया।