डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेला 6 से,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेला 6 से,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर लगने वाले मेले के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से मुस्तैद होकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस दौरान मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों को जरूरी सुविधा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा इस मेले को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एसएन मोटवानी की अध्यक्षता में समिति भी गठित की गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रेमप्रकाश पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ श्री मणीशंकर चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन डोंगरगढ़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ श्री सुभाष दीक्षित को समिति के सदस्य बनाया गया है।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं मेले के प्रभारी अधिकारी श्री एसएन मोटवानी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ दुर्घटना रहित तथा निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने हेतु अधिकारियों द्वारा पदयात्री मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। प्रभारी अधिकारियों द्वारा पदयात्री मार्ग में पंडालों के लिए चयनित स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया है। उन्होंने बताया कि पदयात्री मार्ग में हाईलोजन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री मोटवानी ने बताया कि मेले के दौरान दुर्घटना से बचाव एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पदयात्री मार्ग का निर्धारण किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा बड़ा पंडाल भी लगाया जा रहा है साथ ही मार्ग संकेतक बोर्ड भी लगाया जाएगा। व्यवस्थाओं के देख-रेख एवं नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पदयात्री मार्ग में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने तथा विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्थित करने के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा कर्मियों की तैनादगी करने के निर्देश दिए गए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.