केदारनाथ। केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने लाखों यात्री पहुंच रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की केदरानाथ से वीडियो वायरल हो रही है। इसी बीच एक कपल का वीडियो सामने आया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।
करे कोई, भरे कोई..?
दो की गलती की सजा सब भक्तों को! #kedarnath_dhan में 'प्रपोज' की #Reel के बाद मंदिर समिति ने 'रील्स' बनाने पर रोक लगा दी है! ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए #Police से कहां गया हैं. pic.twitter.com/Km3Mx9uq05— Tushar Rai (@tusharcrai) July 4, 2023
https://twitter.com/Lost_human19/status/1676968066918535177?s=20
दरअसल, केदरानाथ धाम में एक लड़की ने पीली साड़ी पहने और घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को सबके सामने प्रपोज किया। वहीं उनका बॉयफ्रेंड ये प्यारा सा सरप्राइज देख खुश हो गए और उसने प्रपोजल को स्वीकार कर उसे गले से लगाया। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि केदारनाथ धाम एक पवित्र स्थल है और वह ये सब करने की जगह नहीं है। अब इस पर मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपना रिएक्शन दिया।
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 6, 2023
केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज करते हुए वीडियो हुआ वायरल तो छिड़ा विवाद, भड़के यूजर्स, कहा…#Kedarnath #ViralVideo #ViralNews pic.twitter.com/TC2DDqBZEQ
— AajTak (@aajtak) July 3, 2023
दरअसल, इस कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और पुलिस जल्द ही दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। हालांकि रवीना टंडन ने इनका खुलकर समर्थन किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे भगवान कब प्यार के या उनके भक्तों के खिलाफ हो गए जो इस पल को उनका आशीर्वाद लेकर पवित्र बनाना चाहते हैं। शायद वेस्टर्न तरीके और उनके कल्चर के हिसाब से प्रपोज़ करना अब सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट। बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेने चाहते थे’।
मुझे ख़ुशी है कि @aajtak पर Black&White में #Kedarnath में वीडियो बनाने वाले लोगों पर रिपोर्ट दिखाने के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस विषय का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को पत्र लिखा है।पत्र में लिखा है कि मंदिर परिसर में ऐसे यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों पर… https://t.co/xdGI41YQPw pic.twitter.com/d04xStJI0B
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 5, 2023