आयुर्वेद अधिकारियों ने ली मतदान की शपथ
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड के मार्गनिर्देशन में मतदाता जागरूकता एवं मतदाता साक्षरता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल परिसर के आयुषविंग की मासिक बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री अजीत वसंत ने आज आयुर्वेद चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को मतदान करने और दूसरे मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। हर व्यक्ति का वोट समान महत्व रखता है। सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए।