सुविधा एप से मिलेगी आठ प्रकार की अनुमति

सुविधा एप से मिलेगी आठ प्रकार की अनुमति

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड के मार्गनिर्देशन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सुविधा एप के संचालन के लिए आईटीसेल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चांपा एसडीएम आईएएस श्री राहुल देव उपस्थित थे। एनआईसी के डीआईओ श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा एप लांच किया गया है। अभ्यर्थी इसका उपयोग विभिन्न 8 प्रकार के अनुमति के लिए कर सकेंगे। वाहन, सभा, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, हेलीकाप्टर, मंच निर्माण, नुक्कड़ सभा आदि की अनुमति के लिए सुविधा एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसमें अनुमति के लिए अवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होता है। जिला स्तर की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा और विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित सहायक रिटर्रिंग अधिकारी द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान नामांकन और मतगणना की रिपोर्ट अपलोड करने के लिए इस एप का उपयोग किया जा रहा है। बैठक में आईटीसेल के सदस्य पुलिस कर्मचारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.