न्यूज़ डेस्क (Bns) रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी दौरे पर आ रहे हैं। 7 जुलाई को पीएम मोदी यहां आएंगे। वे भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा तीन योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वे यहां आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के संबंध में लंबे समय से चर्चा चल रही थी। छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिल्ली भी बुलाया गया था, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसी दौरान यह बात आई थी कि वे किसी योजना के लोकार्पण-शिलान्यास के बहाने छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में 7 जुलाई को सुबह 10.50 बजे वे यहां पहुंचेंगे। वे राज्योत्सव मैदान या साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस स्थान से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर से पतरापाली और धमतरी से विशाखापट्नम भारत माला प्रोजेक्ट व गेवरा रेललाइन का लोकार्पण करेंगे।