8वीं राष्ट्रीय स्कूल शतरंज टूर्नामेंट शुरू
रायपुर। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन की ओर से बुधवार को अग्रसेन धाम में 5 दिवसीय 8वीं राष्ट्रीय स्कूल शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में देश के 25 राज्यों के 950 खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में बालक-बालिका वर्ग में अंडर 7, 9, 11, 13, 15 और अंडर 17 के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 9 चक्रों में स्पर्धा होगी। देशभर के 440 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी शह और मात पर दांव लगाएंगे। स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के 25 निर्णायक शामिल हैं। अंडर 11 आयु वर्ग सर्वाधिक 235 खिलाड़ी शामिल है।