17 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
कोरिया। कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार (शिशुुरोग विशेषज्ञ) के एक माह का वेतन रोकने, स्टाफ नर्स श्रीमती कामिनी राय, श्रीमती पार्वती, वार्ड आया रेणू बैगा एवं सोनू बैगा, वार्ड ब्वाय अजय भगत, रामपति, बृजेश, स्टाफ नर्स श्रीमती दीपिका पाल, कु.रूबीना एक्का, वार्ड आया कु. पूजा विश्वकर्मा, चौकीदार अजय बैगा, मनोज बैगा एवं रामपाल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनन्जय साहू एवं चौकीदार दिनेश कुमार सहित वाहन चालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने यह नोटिस आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद भी कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण जारी किया है। कलेक्टर ने जारी नोटिस का जवाब 3 दिवस के भीतर नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं।