महाराणा प्रताप कॉलेज में छात्रों ने ली मतदान की शपथ
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन में जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मोर रायपुर-वोट रायपुर के तहत महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज और महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को मतदान का संदेश दिया।
इसी तरह स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस.छावड़ा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्रेेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने पोस्टर के जरिए लोगों को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. स्मिता बर्गे, डॉ. कीर्ति श्रीवास तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।