Bhagalpur Bridge Collapse: CM नीतीश कुमार का ड्रीम पु‍ल, भरभराकर गंगा नदी में गिरा, हुआ था दो बार उद्घाटन, अब दिए जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

न्यूज़ डेस्क। बिहार के भागलपुर में रविवार को निर्माणाधीन पुल अचानक से गिर गया। इस हादसे में किसी के जान माल के नुकसान होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है। इस पुल का पाया 10, 11 और 12 रविवार को क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। इस कारण पूरा पुल भी भरभराकर गिर गया। ये एक फोर लेन पुल है जो कि गंगा नदी पर बन रहा था। इस पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया है। माना जा रहा है कि जो हिस्सा पुल का गिरा है वो लगभग 200 मीटर का होगा। अब तक हादसे के कारण को स्पष्ट नहीं किया गया है। बता दें कि इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है।

https://twitter.com/manoj_begu/status/1665395618087583744?s=20

बता दें कि घटना के बाद से ही हर तरफ अफरातफरी का मौहाल बना हुआ है। वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने घटना की सूचना मिलने पर विस्तृत जानकारी ली और घटना की जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान किए जाने के लिए भी कहा है। साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। ये पुल भागलपुर जिले के सुलतानगंज में बन रहा था, जिससे खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब पुल का हिस्सा नदी में गिरा है। ये पुल इससे पहले भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसके बाद ये पुल दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है। ऐसे में पुल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे है। इससे पहले बीते वर्ष 27 अप्रैल को भी निर्माणाधीन पुल का हिस्सा नदी में गिर चुका है। उस समय पुल का हिस्सा गिरने का कारण तेज आंधी और बारिश बताए गए थे, जिससे 100 फीट लंबा हिस्सा नदी में गिर गया था। उस समय किसी जान माल को नुकसान नहीं हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि पुल का शिलान्यास चार साल पहले नीतीश कुमार ने किया था।

माना जा रहा है कि इस पुल को 1717 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इस पुल को लेकर अधिकारियों का कहना है कि निर्माणाधीन पुल के गिरने की घटना सुबह 6 बजे हुई है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौके पर है। हादसे के बाद पुल निर्माण निगम के हादसे के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

इस घटना के बाद जेडीयू के नेता ललित मंडल ने मीडिया को बयान दिया कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें उम्मीद थी कि ये पुल इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में उद्घाटन के बाद शुरू हो जाएगा। मगर इस तरह के हादसे होना जांच का विषय है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.